जांजगीर कलेक्टर ने आयोजित जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याएँ सुनी
- Admin Admin
- Sep 15, 2025
जनदर्शन में प्राप्त 38 आवेदनों पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं नियमानुसार निराकरण के दिये निर्देश
कोरबा/जांजगीर-चांपा 15 सितम्बर (हि.स.)। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज साेमवार काे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को गंभीरता से सुना एवं अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त आवेदन को प्राथमिकता के साथ नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज कुल 38 आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन में तहसील नवागढ़ के ग्राम उदयभाठा निवासी लीला कुमारी राशनकार्ड बनवाने, जांजगीर तहसील के ग्राम खोखरा निवासी प्रमिला यादव महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम सरखों निवासी रजनी सूर्यवंशी खाता विभाजन कराने, पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम मेहंदी के समुंद बाई प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन निर्देशित करते हुए समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जनदर्शन में राशन कार्ड बनवाने, आधार कार्ड में अपडेशन सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने सहित अन्य विषयों से संबंधित कुल 38 आवेदन प्राप्त हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



