जांजगीर पुलिस हो रही अपग्रेड, मोबाइल ऐप से विवेचकों के लिए काम होगा अब और आसान

जांजगीर पुलिस हो रही अपग्रेड, मोबाइल ऐप से विवेचकों  के लिए काम होगा अब और आसान...दुर्घटना के हर पहलू का विश्लेषण बस एक क्लिक से होंगे प्राप्त

जांजगीर चांपा, 27 जून (हि. स.)। जिले के थाना व चौकियों में पदस्थ समस्त विवेचको एवं सीसीटीएनएस ऑपरेटरों का थानों में नई तकनीकी के उपयोग को बढ़ावा देते हुए मोबाइल फोन से iRAD/eDAR ऐप से सड़क दुर्घटनाओं के डेटा भरने का प्रशिक्षण दिया गया है।

प्रशिक्षण में iRAD संस्था की डीआरएम साधना गुप्ता एवं निरीक्षक लालन पटेल यातायात शाखा जांजगीर के द्वारा जिले के सभी थाना व चौकियों में जाकर वहां के थाना प्रभारी, विवेचकों, वरिष्ठ आरक्षकों एवं सीसीटीएनएस ऑपरेटर्स को प्रशिक्षण दिया गया है। इस प्रशिक्षण में थाना/चौकी, चाम्पा, जांजगीर, शिवरीनारायण, राहौद, नवागढ़, बलौदा, पंतोरा, अकलतरा, नैला, सारागांव, बम्हनीडीह, बिर्रा में पदस्थ 100 से भी अधिक विवेचको को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, आज शुक्रवार को थाना कोतवाली जांजगीर के विवेचकों को इसका प्रशिक्षण दिया गया।

ई-डार(इलेक्ट्रॉनिक–डिटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट ) और आई– रॉड (इंटीग्रेटेड–रोड एक्सीडेंट डेटाबेस) ऐप से दुर्घटना के विवेचना कार्यों को गति दिए जाने के लिए यह प्रशिक्षण दिया गया है।

सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजन को समय पर और जल्द मुआवजा मिल सके इसके लिए आइ–रेड और इ-डार पर दुर्घटना संबंधित अनेक जानकारियां एकत्रित कर रिपोर्ट थाना विवेचक द्वारा ऑनलाइन अपलोड करनी होती है।

प्रशिक्षण में ऐप डाउनलोड करना, यूजर आईडी बनाना, क्रमवार जानकारी भर कर अपलोड करने की जानकारी दी जा रही है। इस आनलाइन एप पर सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट को अपलोड किया जाता है, जिससे पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा मिलने में आसानी होगी। iRAD की डीआरएम साधना गुप्ता ने बताया कि, इ -डार में 1 से लेकर 10 तक फॉर्मेट भरना जरूरी होता है, इसे कैसे भरा जाता है से उसकी जानकारी दी गई। सभी फॉर्मेट को संबंधित मामले के विवेचक द्वारा ही भरा जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर