जींद: चौथी कक्षा की छात्रा के साथ बलात्कार करने के आरोपित प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग

जींद, 14 अगस्त (हि.स.)। चौथी कक्षा की छात्रा के साथ बलात्कार करने के आरोपित प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बुधवार को जनवादी महिला समिति की राज्य अध्यक्ष सविता व जिला अध्यक्ष नूतन प्रकाश ने बुधवार को डीएसपी अमित भाटिया और डीएसपी गीतिका जाखड़ से मुलाकात की। संगठन का प्रतिनीधिमंडल उचाना क्षेत्र के गांव में पहुंचा व पीडि़त परिवार से मुलाकात की। पीडि़त बच्ची की मां व अन्य परिजनों ने प्रतिनीधि मंडल के साथ अपना दुख और रोष सांझा किया।

पीडि़ता के परिजनों ने बताया कि जिस निजी स्कूल में बच्ची पढ़ती है। उसी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा एक बच्ची के साथ घिनौना काम किया गया है। गांव में आरोपित पक्ष द्वारा पंचायत कर हमारे ऊपर मामला वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। परंतु हम आखरी दम तक न्याय की लड़ाई लड़ेंगें। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने पीडि़त परिवार के हौंसले को सलााम किया और न्याय की लड़ाई में हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। जनवादी महिला समिति ने डीएसपी अमित भाटिया को ज्ञापन देते हुए इस पूरे मामले पर गहरी चिंता व्यक्त की। प्रतिननीधिमंडल ने कहा कि स्कूलों में छोटी-छोटी बच्चियों के साथ यौन उत्पीडऩ के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। छह महीने पहले ही उचाना के सरकारी स्कूल प्रिंसिपल द्वारा भी कई बच्चियों के साथ यौन उत्पीडऩ करने का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया था। शिक्षा के मंदिरों में ही बच्चियां अगर सुरक्षित नहीं हैं तो अभिभावक किस पर भरोसा करेंगे।

इस मामले में प्रिंसिपल ने दस साल की चौथी कक्षा की बच्ची को स्कूल के बाथरूम में ले जाकर हवस का शिकार बनाया। किसी को बताने पर प्रिंसिपल ने जान से मारने की धमकी दी। अब इस मामले को दबाने के लिए पंचायतें हो रही हैं। आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। जनवादी महिला समिति मांग करती है कि आरोपित प्रिंसिपल को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, ऐसी दरिंदगी करने वाले को किसी भी सूरत में ना बख्शा जाए। दबाब बनाने क लिए पंचायतों को रोका जाए। सामाजिक स्तर पर व स्कूलों में यौन हिंसा के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाए जाएं। स्कूलों में यौन हिंसा विरोधी कमेटी गठित की जाएं व उनका संचालन सुनिश्चित किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

   

सम्बंधित खबर