जापानी प्रधानमंत्री ने की प्रधानमंत्री मोदी से बात, आतंकी हमले की निंदा की
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स.)। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बातचीत कर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने जान गंवाने वालों प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि आतंकवाद को किसी भी परिस्थिति में न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने अपनी बातचीत में आतंकवाद को मानवता के लिए गंभीर खतरा बताया और इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान हमला करने वालों की पृष्ठभूमि और सीमापार से जारी आतंकवादी गतिविधियों को लेकर भारत का आकलन साझा किया। उन्होंने कहा कि भारत इस प्रकार की चुनौतियों से सख्ती और दृढ़ता के साथ निपटेगा।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा