जसरोटा विधायक ने जिला प्रशासन के साथ परिचयात्मक बैठक की, जनता के काम में समयसारणी और पारदर्शिता के दिए निर्देश
- Admin Admin
- Nov 14, 2024
कठुआ 14 नवंबर (हि.स.)। जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजीव जसरोटिया ने गुरूवार को डीसी कार्यालय परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में कठुआ प्रशासन के जिला और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की अध्यक्षता की। और जिले के विकासात्मक लक्ष्यों और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी विभागों से मजबूत सहयोगात्मक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
इस बैठक में विधायक ने प्रमुख योजना जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया क्योंकि कंडी क्षेत्रों में पानी की कमी है। जसरोटिया ने जुथाना ब्रिज सहित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की जिसका उद्घाटन दिसंबर 2024 तक होने की उम्मीद है। उन्होंने एक्सईएन सिंचाई को सहार खड्ड, उज्ज खड्ड और सहार खड्ड सिंचाई परियोजनाओं के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। विधायक ने खेल क्षेत्र में चल रही पहल की भी समीक्षा की और विभाग प्रमुखों को इस क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित किया। राजीव जसरोटिया ने जिले के विकासात्मक लक्ष्यों को पूरा करने और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी विभागों से मजबूत सहयोगात्मक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने के महत्व को दोहराया कि कठुआ का विकास सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप जारी रहे।
वहीं इससे पहले सीपीओ कठुआ रंजीत ठाकुर ने सरकार के नेतृत्व वाली विकास और कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में प्रगति की रूपरेखा बताते हुए कहा कि चालू वर्ष के कैपेक्स बजट व्यय का 28 प्रतिशत उपयोग किया जा चुका है, हाल के विधानसभा चुनावों के बाद शेष परियोजनाओं में तेजी लाई जा रही है। बैठक में डीडीसी, बीडीसी और पीआरआई अनुदान सहित जिला कैपेक्स के तहत वित्त पोषित परियोजनाओं की स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया गया। पीएचई, पीडब्ल्यूडी, आरडीडी, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, हस्तशिल्प और हथकरघा, डीआईसी, रोजगार, कृषि, बागवानी, पशुपालन, समाज कल्याण, आईसीडीएस, डीयूडीए और स्वास्थ्य जैसे विभागों के अधिकारियों ने विभिन्न चल रही पहलों पर अपडेट प्रदान किया। वहीं बैठक में एडीडीसी सुरिंदर मोहन, एसई पीडब्ल्यूडी (आर एंड बी), सीईओ, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और पीडीडी सहित विभिन्न विभागों के एक्सईएन के साथ-साथ विभिन्न विभागों का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया