जसरोटिया ने मोदी सरकार की पिछले 11 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला -कहा मोदी ने पिछले 11 सालों में वैश्विक स्तर पर भारत की छवि को बहाल किया
- Neha Gupta
- Jun 12, 2025


कठुआ 12 जून । जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया ने विकसित भारत का अमृतकाल, सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल अभियान के बैनर तले पीएम मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।
सबसे पहले जसरोटिया ने पत्रकारवार्ता का आयोजन कर परिवर्तनकारी विकास पहलों, आतंकवाद के खिलाफ शून्य-सहिष्णुता की नीति और कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने वाले रणनीतिक रेलवे लिंक के माध्यम से बेहतर कनेक्टिविटी पर सरकार के फोकस पर जोर दिया। जसरोटिया ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, जम्मू और कश्मीर में कई परियोजनाओं का हवाला दिया, जिन्होंने आर्थिक विकास और जन कल्याण को बढ़ावा दिया है। जसरोटिया ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार से ग्रसित शासन और मोदी सरकार के जन-कल्याणकारी शासन के बीच स्पष्ट अंतर बताया। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के माध्यम से पार्टी ने जनता के सामने अपने प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने शीर्ष स्तर से लेकर निचले स्तर तक पूरे समर्पण के साथ देश और समाज के लिए साल के 365 दिन काम किया है।
जसरोटिया ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया और जिम्मेदार और जवाबदेह सरकार के मॉडल को लागू करके प्रदर्शन-संचालित राजनीति और सुशासन के लिए जगह बनाई। जसरोटिया ने कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य प्रतिक्रिया ऑपरेशन सिंदूर के साथ राजनीतिक और सुरक्षा कथा पर हावी रही। उन्होंने कहा कि भारत का सिद्धांत कि सभी आतंकी हमलों को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। जसरोटिया ने पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने, तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित करने और वक्फ (संशोधन) विधेयक को पारित करने को सरकार के साहसिक निर्णयों के उदाहरण के रूप में रेखांकित किया। जसरोटिया ने पहले के राजनीतिक मॉडल के विपरीत लोगों को केंद्रित दृष्टिकोण के रूप में वर्णित किया। भारत की वैश्विक छवि पर पीएम मोदी के प्रभाव की प्रशंसा करते हुए जसरोटिया ने कहा कि पीएम मोदी ने वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति को मजबूत किया है और भारत को एक पहचान दी है। उन्होंने मौजूदा सरकार की तुलना पिछली सरकारों से करते हुए कहा कि कांग्रेस के 65 साल के शासन और अस्थिर सरकारों में आम लोगों का विश्वास खत्म हो गया था और वैश्विक स्तर पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचा था लकनि पीएम मोदी ने पिछले 11 सालों में इसे बहाल किया है। इस कार्यक्रम में उपदेश अंडोत्रा जिला अध्यक्ष, रघुनंदन सिंह बब्लू डीडीसी उपाध्यक्ष, मुखर्जी शर्मा राज्य व्यावसायिक सेल प्रभारी, गोपाल महाजन, राजेश मेहता, अनिल सिंह, विद्या सागर, अनिल खजुरिया सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
---------------