जसरोटिया ने 75.00 लाख की लागत वाली सीएडी परियोजना के तहत फील्ड चैनलों के निर्माण का उद्घाटन किया

Jasrotia inaugurated the construction of field channels under CAD project costing Rs. 75.00 lakh


कठुआ, 16 जून । जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया ने कमांड एरिया डेवलपमेंट जम्मू के तहत ऑन-फार्म डेवलपमेंट कार्यों का उद्घाटन किया जिसमें विशेष रूप से भगवाल-खतिराल सीएडी परियोजना पर खिलो चक में फील्ड चैनलों के निर्माण शामिल है। 75.00 लाख रुपये की लागत वाली इस परियोजना का उद्देश्य निर्मित और उपयोग की गई सिंचाई क्षमता के बीच के अंतर को पाटना, कृषि उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाना है।

इस अवसर पर जसरोटिया ने कहा कि परियोजना का उद्देश्य किसानों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाना तथा सिंचाई सुविधाओं के नियोजित नेटवर्क के माध्यम से बंजर भूमि का विकास करना है। जसरोटिया ने कहा कि कृषक समुदायों को सिंचाई जल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह परियोजना न केवल किसानों को सिंचाई जल उपलब्ध कराएगी बल्कि कृषक समुदाय के सामाजिक-आर्थिक उत्थान में भी योगदान देगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गुणवत्ता मानकों का कड़ाई से पालन करते हुए कार्य को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।

जसरोटिया ने कहा कि ग्रामीण विकास पर पीएम मोदी सरकार का ध्यान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच असमानताओं को कम करने, ग्रामीण निवासियों के लिए आजीविका और अवसरों को बढ़ाने और सतत विकास और न्यायसंगत वृद्धि को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। जसरोटिया ने कहा कि ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देकर सरकार देश के लिए अधिक संतुलित और समावेशी विकास पथ तैयार करना चाहती है।

वहीं स्थानीय निवासियों ने विधायक के प्रति अपनी लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करने के लिए आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि विधायक द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्य निर्वाचन क्षेत्र की सेवा करने की जिम्मेदारी और दृढ़ संकल्प की भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जसरोटिया ग्रामीण विकास का समर्थन करने, कृषि प्रथाओं में सुधार, फसल की पैदावार बढ़ाने और किसानों के कल्याण का समर्थन करने के लिए सड़कों, सिंचाई और अन्य आवश्यक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने को बढ़ावा देने वाली पहलों को प्राथमिकता देते हैं, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक सेवाओं तक पहुंच प्रदान करते हैं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में मंडल प्रधान छन्न अरोड़ियां मुकेश कुमार रोनी, सुनील गुप्ता, विक्की, निखिल, मोनू, चमन लाल, शाम लाल, खेम राज, शाम सिंह, नंदन खजूरिया, सरपंच योगेश सिंह, शिव देव सिंह, रविंदर पठानिया शामिल थे।

---------------

   

सम्बंधित खबर