जयंत चौधरी ने ग्रेटर नोएडा में एनएसडीसी इंटरनेशनल अकादमी का उद्घाटन किया
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/c80ffc0358acfce1c26cc69868c003df_580590614.jpg)
नई दिल्ली, 06 फरवरी (हि.स.)। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) अंतरराष्ट्रीय अकादमी का उद्घाटन किया। यह अकादमी विश्वस्तरीय कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि जयंत चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी भारतीय युवाओं और वैश्विक रोजगार अवसरों के बीच की खाई को पाटने के लिए बनाई गई एक ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि यह जर्मनी, जापान और इज़राइल जैसे देशों की कौशल मांगों के अनुरूप विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करते हुए उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में काम करेगा।
इस अवसर पर जयंत चौधरी ने जर्मनी जाने वाले 11 उम्मीदवारों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी का दौरा किया, छात्रों से उनकी जीवन यात्रा के बारे में बातचीत की, उन्हें प्रेरणा दी और केंद्र में मौजूद एआई और वीआर सुविधाओं, उन्नत प्रयोगशालाओं का भी अनुभव कराया।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित एनएसडीसी इंटरनेशनल अकादमी विश्व स्तरीय कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक सुविधा मुहैया कराता है। यह अकादमी युवाओं को विदेशी भाषाओं में सशक्त बनाने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय कैरियर के अवसरों के लिए तैयार करने के लिए है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर