2025 से 30 फिर से नीतीश स्लोगन के साथ चुनाव की तैयारी में जुटे जदयू कार्यकर्ता
- Admin Admin
- Feb 28, 2025
भागलपुर, 28 फ़रवरी (हि.स.)। 2025 से 30 फिर से नीतीश यह स्लोगन जनता दल यूनाइटेड के युवाओं का है। यह वर्ष चुनावी वर्ष है, जिसको लेकर सभी दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में अभी से लग चुके हैं। इस बीच जनता दल यूनाइटेड के युवा कार्यकर्ता भी पीछे नहीं है। शुक्रवार को भागलपुर स्थित जदयू कार्यालय में जदयू की एक बैठक हुई।
बैठक में कमेटी का विस्तार किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों कोक्षनियुक्ति पत्र बांटी गई। इस कार्यक्रम में 9 प्रखंड के अध्यक्ष और कई पदाधिकारी चुने गए। कार्यक्रम के दौरान जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, प्रदेश सचिव संतोष राम, प्रदेश महासचिव महिला मोर्चा अर्पणा कुमारी, सुड्डू साईं के अलावा जदयू के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



