इटली की यूनिवर्सिटी ने दिल्ली में किया जीतमल पंचारिया का सम्मान
- Admin Admin
- Jul 27, 2025
बीकानेर, 27 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान के नागौर जिले के एक छोटे से गांव में जन्मे जीतमल पंचारिया को उनके सामाजिक, जनकल्याणकारी और राजनीतिक क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। इटली के कोनड विश्वविद्यालय, क्यूनियो द्वारा उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह राजधानी दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित किया गया।
डॉ. जीतमल पंचारिया ने इस अवसर पर कहा, यह सम्मान मेरे राजनीतिक, सामाजिक और एक सोशल वर्कर के रूप में जनसेवा के कार्यों को वैश्विक पहचान मिलने का प्रतीक है। मैं इस उपलब्धि को अपने माता-पिता, परिवार, धर्मपत्नी और बच्चों के सहयोग को समर्पित करता हूं। अगर उनका साथ नहीं होता, तो यह मुकाम केवल एक ख्वाब ही रह जाता।
उन्होंने आगे कहा, माँ और पिता की प्रेरणा और परिवार के अटूट सहयोग ने ही मुझे इस लायक बनाया। कोनड विश्वविद्यालय की ज्यूरी के सभी सदस्यों का मैं दिल से आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के लायक समझा।
डॉ. पंचारिया ने यह सम्मान समाज के हर उस व्यक्ति को समर्पित किया, जिसने उनके जीवन के इस संघर्षपूर्ण सफर में विश्वास और सहयोग का हाथ बढ़ाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



