मंत्री जीवेश ने सीएम नीतीश को सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी पर दी बधाई

पटना, 21 जून (हि.स.)।बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि आज बिहार के लिए बहुत खुशी का दिन है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार के वृद्धजनों को एक बड़ी सौगात दी गई।

जीवेश कुमार ने कहा कि बिहार के विधवा महिलाओं के प्रति एक बड़ा सम्मान बिहार की सरकार ने आज प्रस्तुत किया है । हर महीने जो वृद्धजन पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन जो बिहार 400 राशि मिलती थी उसको आज राज्य की सरकार बढ़ा कर 400 से सीधा 1100 कर दिया है। इसका बड़ा लाभ आने वाले दिनों में बडी संख्या में बिहार के वृद्धजन, बिहार की विधवा महिला और बिहार के दिव्यांगजन को मिलने वाला है ।

उन्होंने कहा कि ये अद्भुत कार्य के लिए मैं अपनी ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई देता हूं । पूरे बिहार की जनता की तरफ से उनको बहुत- बहुत धन्यवाद एव आभार।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर