ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से जेमिमा रोड्रिग्स बाहर, तेजल हसबनीस टीम में शामिल
- Admin Admin
- Sep 17, 2025
नई दिल्ली, 17 सितंबर (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़ा झटका लगा है। स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स वायरल इंफेक्शन और कमजोरी के चलते शेष सीरीज से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह तेजल हसबनीस को टीम में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने बुधवार को बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स के सीरीज से बाहर होने की जानकारी दी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार रोड्रिग्स की सेहत पर नजर रखेगी। दो हफ्ते बाद शुरू होने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 को ध्यान में रखते हुए उम्मीद की जा रही है कि रोड्रिग्स तब तक पूरी तरह फिट हो जाएंगी। हसबनीस अब तक खेले गए छह वनडे मैचों में 46.66 की औसत से रन बना चुकी हैं।
पहले वनडे में जेमिमा रोड्रिग्स ने 18 रन बनाए थे और भारतीय टीम को 281/7 का स्कोर दिलाने में योगदान दिया था। हालांकि, स्मृति मंधाना (आईसीसी वनडे बल्लेबाज रैंकिंग की नंबर-1 खिलाड़ी), प्रतीका रावल और हरलीन देओल के अर्धशतक के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फीबी लिचफील्ड और बेथ मूनी ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की इस सीरीज का दूसरा वनडे आज मुल्लांपुर में खेला जा रहा है।
भारत का अपडेटेड वनडे स्क्वाड (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ): हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघारे, राधा यादव, श्री चरनी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसबनीस।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे



