रायगढ़ शहर के तरुण बघेल की फिल्म झन जाबे परदेश 21 मार्च से पुरे प्रदेश में होगी प्रदर्शित

रायगढ़ , 20 मार्च (हि.स.)।प्रदेश में लगातार बन रही छत्तीसगढ़ी फिल्मों से जहां स्थानीय कलाकारों को अवसर उपलब्ध कराया है वहीं प्रदेश की समस्याओं को भी इन फिल्मों के माध्यम से उठाते हुए समाज को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में पलायन की समस्या पर बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म झन जाबे परदेश कल 21 मार्च से पुरे प्रदेश भर के सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म में शहर के लोकप्रिय हास्य कलाकार तरुण बघेल एक बार फिर इस फिल्म एक निठल्ले , चुगलखोर शराबी की भूमिका में नजर आएंगे और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।

शहर के रंगकर्मी तरुण बघेल रंगमंच , नुक्कड़ नाटकों में लम्बे समय से जुड़े हुए हैं और लगभग 2 दर्जन से ऊपर हिंदी छत्तीसगढ़ी फिल्मों में हास्य अभिनेता के रूप में अभिनय कर चुके हैं। विगत वर्ष छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए दिए जाने वाले फिल्म फेयर अवार्ड समारोह में बेस्ट कॉमेडियन अवार्ड से सम्मानित तरुण बघेल ने छत्तीसगढ़ शासन से आग्रह किया है की यहाँ बनने वाली अच्छी व सन्देश परक फिल्मों को शासन द्वारा टैक्स फ्री किया जाना चाहिए जिससे छत्तीसगढ़ी सिनेमा को प्रोत्साहन मिलेगा। फिल्म झन जाबे परदेश पलायन जैसी समस्या पर बनी फिल्म है जिसकी पठारी गावों में ही शूटिंग की गई है।

सम्राट सिने प्रोडक्शन संध्या तिवारी की प्रस्तुति फिल्म झन जाबे परदेश के निर्माता संतोष सम्राट तिवारी, बाबा देवांगन, ओशिन मरकाम तथा पटकथा एवं निर्देशक रतन कुमार , सहायक निर्देशक घनश्याम साहू हैं। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कुख्यात विलेन अजय पटेल पहली बार हीरो बनकर आ रहे हैं। फिल्म में हीरोइन ऋतू विश्वकर्मा , आराध्या सिन्हा , विक्रम राज ,नरेंद्र काबरा ,दिनेश शर्मा ,उर्वशी साहू ,हेमलाल कौशल सलीम अंसारी हैं। फिल्म में कर्णप्रिय संगीत विवेक,नीलेश ,रौशन का है जिसके गाने यू ट्यूब व सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर