दिव्यांगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहारा बनकर खड़ी है झारखंड सरकार : योगेंद्र प्रसाद

कार्यक्रम में शामिल अतिथिबैटिंग करती दिव्यांग खिलाड़ीबोलिंग करती दिव्यांग खिलाड़ी

रामगढ़, 30 दिसंबर (हि.स.)। परिवर्तन फाउंडेशन के तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज सोमवार को छावनी परिषद फुटबॉल मैदान में हुआ। इसका उद्घाटन झारखंड सरकार पेयजल और स्वच्छता तथा मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि महिला सम्मान के तर्ज पर दिव्यांग सम्मान देने का प्रयास झारखंड सरकार कर रही है। यह राशि पेंशन योजना के रूप में दिए जाने के लिए प्रयासरत है। देश के कोने-कोने से आए हुए तमाम महिला दिव्यांग क्रिकेटर जीवन की चुनौतियों से दो दो हाथ कर रही हैं । मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि ये दिव्यांग होकर भी अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर हमें सकते में डाल रही हैं। झारखंड सरकार हर संभव ऐसे होनहार खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने का प्रयास करेगी। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने भरोसा दिलाया दिव्यांगो को स्वावलम्बी बनाने के लिए सरकार उनके साथ बैसाखी बन कर खड़ी है ।

विशिष्ट अतिथि विधायक ममता देवी ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। जरूरत है उन्हें अवसर देने की । आज दिव्यांग महिलाओं के जरिये इस देश स्तरीय टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपने शारीरिक कमी को मात दी है। घर से निकलकर देश का नाम रोशन कर रही है । विधायक ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर ने दिव्यांग महिला खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की। दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के प्रदेश के मुख्य संरक्षक विजय मेवाड ने कहा कि दिव्यांग भाई-बहन हमारे समाज के हीं हिस्से हैं । दिव्यांगो को अवसर देकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ना है । दक्षता के अनुसार शिक्षण और प्रशिक्षण देकर उन्हें भी समाज में सम्मान के साथ जीवन यापन का अधिकार मिल जाएगा। भविष्य में और भी बड़े और भव्य प्रतियोगिता का आयोजन योजना बनाने की कोशिश जारी है।

एम पी रुंगटा समूह के महाप्रबंधक कर्नल संजय सिन्हा ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं हमें दिव्यांग जनों के लिए सेवा करने का अवसर प्रदान प्राप्त हुआ। दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के संस्थापक अतहर अली ने कहा दिव्यांग आज में रामगढ़ में एक नया इतिहास लिख रहे हैं । अब दिव्यांगों को सहानुभूति नहीं सहयोग की ज़रूरत है ।

फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक विजय मेवाड़ ने मंत्री योगेन्द्र प्रसाद को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया । संरक्षक शाहिद शिद्दिकी ने विधायक ममता देवी को अंग वस्त्र और शाल से सम्मानित । अतहर अली ने ससम्मान शहज़ादा अनवर को स्मृति चिन्ह और शाल प्रदान किया।

झारखंड बनाम हिमाचल का हुआ मुकाबला

झारखंड बनाम हिमाचल प्रदेश में टॉस जीतकर हिमाचल प्रदेश ने फील्डिंग चुनी । झारखंड ने 10 ओवर में 42 रन बनाये जबकि हिमाचल प्रदेश ने 7.5 ओवर में 43 रन बनाकर बिना विकेट खोए 10 विकेट से जीत हासिल की।

झारखंड की मुस्कान ने 10 रन, रूपा ने 2 रन, नागेश्वरी 6 रन, नजमा 4 रन और सोनी ने 3 रन बनाए । हिमाचल प्रदेश की ज्योति ने 1 विकेट, निशा 1 विकेट, कांता 1 विकेट लिए। हिमाचल प्रदेश की पारी में रंजना ने 15 रन, निशा ने 10 रन बनाए। वुमेन ऑफ़ द मैच का किताब निशा को दिया गया। अंपायर की भूमिका में अनिराज , संजय कसेरा , स्कोरर मीत राज , शिवम कुमार थे ।

ओड़िसा को दिल्ली ने किया पराजित

दूसरे राउंड के मैच में दिल्ली बनाम ओड़िसा में दिल्ली ने टॉस जीत बैटिंग चुनी। दिल्ली स्कोर कार्ड में अनुप्रिया 10 रन, डॉली 12 रन, पिंकी 12 रन, साक्षी 25 रन, कुमुद पाल ने 15 रन बनाए । उड़ीसा ने बोलिंग की और टीम से पूजा रेड्डी 1 विकेट, पूजा बनकरा ने 1 विकेट लिया। ओडिशा स्कोर कार्ड - पूजा 2 रन ,रेखा 14 रन, पूजा 3 रन, सुमति 3 रन, पुष्पा 5 रन, सीमा 1 रन , रमा 2 रन , लक्ष्मी ने 1 रन बनाए । दिल्ली ने बोलिंग की जिसमें डॉली 1 विकेट, कुमुद 1 विकेट , पिंकी 1 विकेट , अनुप्रिया 1 विकेट, संध्या 2 विकेट चटकाए। वुमेन ऑफ द मैच साक्षी को मिला। दिल्ली ने 35 रन से मैच जीत दर्ज की ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर