मुंबई,13 अक्टूबर ( हि,. स.) । ठाणे के संजय केलकर ने पुलिस आयुक्त सौरभ राव से मुलाकात की और हीरानंदानी स्थित राजमाता जिजाऊ उद्यान के जीर्णोद्धार और सुविधाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य एडवोकेट निरंजन डावखरे भी उनके साथ उपस्थित थे।इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि हीरानंदानी में जिजाऊ उद्यान का कायाकल्प जल्द ही होगा।
राज्य सरकार ने राजमाता जिजाऊ उद्यान के लिए चार करोड़ रुपये की निधि स्वीकृत की है और इसका जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है। आयुक्त ने इस संबंध में योजना प्रस्तुत की। इस अवसर पर केलकर ने कई सुझाव दिए। सांसदों और विधायकों की निधि का उपयोग कई उद्यानों के जीर्णोद्धार या निर्माण के लिए किया जाता है, लेकिन समय के साथ उपेक्षा के कारण ये उद्यान जीर्ण-शीर्ण हो जाते हैं। इससे बचने के लिए, गैर-सरकारी संगठनों को उद्यानों की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए और नगर निगम को उद्यानों के रखरखाव के लिए वित्तीय प्रावधान करना चाहिए, केलकर ने सुझाव दिया। आयुक्त ने इस बात पर सहमति जताई कि राजमाता जिजाऊ उद्यान में फिलहाल जिजाऊ का तैलचित्र स्थापित किया जाए और भविष्य में स्वीकृति मिलने पर प्रतिमा भी स्थापित की जाए।
कुछ दिन पहले, उद्यान विभाग द्वारा इस उद्यान में राजमाता जिजाऊ उद्यान नाम की पट्टिका हटाए जाने पर मराठा समुदाय आक्रामक हो गया था। केलकर ने बताया कि आयुक्त ने मराठा प्रदर्शनकारियों की मांग पर पट्टिका पुनः स्थापित करने पर सहमति जताई।
विधायक संजय केलकर ने पत्रकारों से बातचीत में अधिकारियों के भ्रष्ट प्रशासन की आलोचना की। हर बार जागरूक नागरिकों को अनधिकृत निर्माणों को गिराने के लिए अदालत जाना पड़ता है, अदालत के आदेश के बाद ही कार्रवाई होती है। यह मामला अपमानजनक है। प्रशासन को समय रहते कार्रवाई करनी चाहिए। विधायक केलकर ने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा केवल चुनाव आने पर विरोध करने के बजाय, पूरे वर्ष नागरिकों की सुविधा के लिए सक्रिय रहती है और भ्रष्टाचार पर आंसू बहाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



