सिविल सर्जन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

भागलपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी से रविवार को सिविल सर्जन के नेतृत्व चिकित्सकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

डीडीसी की बैठक में चिकित्सकों को बाहर करने और अमर्यादित तरीके से बात करने के मामले को लेकर चिकित्सकों में काफी आक्रोश देखा गया। चिकित्सकों ने आरोप लगाया है कि बीते 23 नवंबर की बैठक में प्रखंड स्तरीय अस्पतालों और जिला स्तर के स्वास्थ्य पदाधिकारी के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है। पिता तुल्य वरीय चिकित्सा पदाधिकारी से तुम ताम कह कर बात की गई है। महिला चिकित्सा पदाधिकारी के साथ भी सही व्यवहार नहीं किया गया।

एक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को तेज आवाज में बोलकर बैठक से बाहर कर दिया गया‌, जिससे नाराज चिकित्सकों ने सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक प्रसाद के नेतृत्व में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी को ज्ञापन दिया है। वहीं डॉक्टरों ने कहा डीडीसी सभी प्रखंड प्रभारी से सामूहिक माफी मांगे, अन्यथा उनकी बैठक का भविष्य में हम लोग बहिष्कार करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर