जींद: इंस्टाग्राम रील लाइक कर रुपये कमाने का झांसा देकर हड़पे 80 हजार 800 रुपये
- Admin Admin
- Oct 23, 2024
जींद, 23 अक्टूबर (हि.स.)। जींद के गांव गोविंदपुरा में एक युवती को इंस्टाग्राम की रील लाइक कर रुपये कमाने का झांसा देकर उससे 80 हजार 800 रुपये हड़पने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने बुधवार को अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गोविंदपुरा निवासी नेहा ने बताया कि वह अपनी भाभी के साथ 23 सितंबर को जींद के राज अस्पताल में उपचार के लिए गई हुई थी। तभी उसकी टेलीग्राम आईडी पर इंस्टाग्राम रील लाइक करने पर रुपये कमाने का काम का ऑफर आया। उसने मैसेज भेजने वाले के कहे अनुसार उनके द्वारा भेजी गई इंस्टाग्राम रील को लाइक करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद उन्होंने बताया कि और ज्यादा रुपये कमाने के लिए उसे कुछ रुपये निवेश करने पड़ेंगे और एक यूपीआई आईडी देते हुए इसमें 4500 रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा। उसने 4500 रुपये जमा करवा दिए। इसके बाद फिर से 4500 रुपये और जमा करवाने के लिए कहा गया तो उसने गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद टेलीग्राम के माध्यम से आरोपितों ने बताया कि उसके द्वारा किए गए काम का रुपया उसके वालेट में डाल दिया गया है लेकिन पेमेंट निकालने के लिए उन्हें कुछ रुपये जमा करवाने हांगे। इसके बाद आरोपितों ने फिर से 8800 रुपये ट्रांसफर करने को कहा गया तो उनके दिए खाते में 8800 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 18 हजार रुपये एक बार और 49500 रुपये दूसरी बार ट्रांसफर करवा दिए। फिर से आरोपितों द्वारा रुपये जमा करवाने की बात पर उन्हें शक हुआ और रुपये देने से मना कर दिया। इसके बाद उसे अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। नेहा के अनुसार आरोपितों ने आनलाइन टास्क का झांसा देकर 80 हजार 800 रुपये की धोखाधड़ी की है। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा