जींद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। उचाना के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइकसवार हैफेड कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गांव उदयपुर निवासी अभिषेक ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता महीपाल सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद नरवाना के हैफेड के गोदाम में नौकरी करते थे। रविवार काे उसके पिता महीपाल नरवाना में ड्यूटी करने गए थे। सोमवार सुबह वे ड्यूटी पूरी कर नरवाना से उचाना आ रहा थे। तभी उचाना के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक काे टक्कर मार दी। जिससे मेरे पिता गंभीर रूप से घायल हाे गए थे। अस्पताल में डाॅक्टर ने पिता महिपाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और वाहन चालक काे तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा