जींद में दो बाइक भिड़ी,दो की मौत, तीन घायल

जींद, 7 मई (हि.स.)। जींद में दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। मृतकों के शव को जुलाना सीएचसी में रखवाया गया है।

जुलाना के मालवी गांव का 30 वर्षीय सुरेंद्र मंगलवार रात को गांव से जुलाना की तरफ आ रहा था। मालवी गांव से निकल कर देशखेड़ा पावर हाउस के नजदीक जाते ही सामने से आ रही बाइक ने सुरेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी। दूसरी बाइक पर मालवी गांव के ही रमेश, सौरभ, अंकित व सावन सवार थे। बाइकों की टक्कर होते ही सभी लोग सड़क पर जा गिरे। पास से गुजर रहे वाहन चालकों की मदद से सभी को जुलाना सीएचसी पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने सुरेंद्र और रमेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि सौरभ, अंकित और सावन की गंभीर हालत देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

मृतक सुरेंद्र स्टील वेल्डिंग का काम करता था। उसने जुलाना में दुकान की हुई है। सुरेंद्र विवाहित था और उसकी दो बेटियां हैं। आठ साल पहले सुरेंद्र की शादी हुई थी। हादसे में मरने वाला दूसरा युवक रमेश अविवाहित था। पुलिस जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि रात को हादसे की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर