गुरुग्राम आईटीआई में लगाया गया जॉब मेला

-हरियाणा की सभी आईटीआई से पास हुए 110 छात्रों ने जॉब मेले में लिया भाग

गुरुग्राम, 27 मार्च (हि.स.)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम द्वारा हरियाणा की सभी आईटीआई से पास आउट छात्रों के लिए बुधवार को पीएम इंटर्नशीप/रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 110 छात्रों ने हिस्सा लिया।

रोजगार मेले में 110 प्रतिभागियों में से 86 छात्रों को नौकरी के लिए चुन लिया गया। इस रोजगार मेले में देश की नामी कंपनी हीरो मोटो कॉर्प, सुजुकी मोटरसाइकिल, मुंजाल शोवा, एमटेक लिमिटेड, टीसीआई लिमिटेड, एआरजीएल लिमिटेड इत्यादि ने भाग लिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य जयदीप सिंह कादियान ने बताया कि समय समय पर इस तरह के रोजगार मेले आयोजित किए जाते है जिसमें देश की बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि प्रशिक्षित छात्रों को रोजगार उपलब्ध करवाते है। उन्होंने बताया कि मेले में भाग ले रही कंपनी अपनी जरूरतों व नियमों के हिसाब से आईटीआई पास छात्रों का चयन करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर