जोधपुर नगर निगम के इतिहास में पहली बार बजट कॉपी बंटने के बाद बैठक स्थगित
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/c16a5320fa475530d9583c34fd356ef5_1357670355.jpg)
जोधपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। नगर निगम उत्तर की बजट बैठक मंगलवार को शुरू होते ही स्थगित कर दी गई। हालांकि इससे पहले बजट की प्रति सदन में बांट दी गई। सालभर में पार्षद निधि के 25-25 लाख रुपए के कामों के टेंडर जारी नहीं होने पर आयुक्त से नाराज कांग्रेस पार्षदों ने विरोध जताया। कांग्रेस पार्षदों ने निधि फंड जारी नहीं करने की बात को लेकर हंगामा कर दिया। बजट की प्रतियां बंटने के बाद बैठक आगे बढ़ पाती, उससे पहले ही महापौर कुंती परिहार ने बैठक स्थगित कर दी। इसे लेकर भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस बोर्ड पर सवालों से बचने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। अब 13 फरवरी को दुबारा बैठक बुलाई गई। इससे पहले दोनों ही दल अपने-अपने पार्षदों की बैठक बुलाकर आगामी बैठक को लेकर चर्चा करेंगे। बता दें कि जोधपुर में यह पहला मौका है, जब नगर निगम की बजट बैठक को बजट कॉपी बंटने के बाद स्थगित किया गया है।
दरअसल नगर निगम उत्तर में कांग्रेस का बोर्ड है। उसी के पार्षदों ने पिछले दो साल से पार्षद निधि के तहत प्रस्तावित विकास कार्यों के टेंडर नहीं होने की बात को लेकर बैठक शुरू होते ही हंगामा शुरू कर दिया। पार्षदों का कहना था कि एक तरफ तो जहां 25 लाख की तय सीमा से ऊपर 3-3 लाख के विकास कार्य करवाए जाने का भरोसा दिया जा रहा था। वहीं हकीकत ये है कि उनके वार्डों में 25 लाख के विकास कार्य भी नहीं करवा पा रहे हैं, क्योंकि निगम ने इसके लिए टेंडर ही जारी नहीं किए हैं। इसके लिए राजस्थान सरकार को दोषी करार देते हुए पार्षदों ने हंगामा किया और महापौर कुंती देवड़ा ने बैठक स्थगित कर दी।
बैठक स्थगित होने के बाद शहर विधायक अतुल भंसाली भाजपा पार्षदों के साथ महापौर कुंती परिहार के पास गए। तब कांग्रेसी पार्षदों ने पर्ची सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद विधायक वहां से निकल गए। इस दौरान भाजपा पार्षदों ने अशोक गहलोत मुर्दाबाद के नारे लगाए। दोनों तरफ से काफी देर तक हंगामा होता रहा। इससे पहले पार्षदों ने आयुक्त से मुलाकात करके नगर निगम के अधिकारियों द्वारा कामों को लेकर बरती जा रही कोताही की शिकायत की। इस पर आयुक्त ने कहा कि मुझे चार दिन हुए हैं आए हुए, जल्द ही सभी की परेशानियों पर बात करेंगे।
शहर विधायक अतुल भंसाली ने कहा कि बजट की कॉपी सदन में रखे जाने से इसका अनुमोदन हो गया है, इसलिए बैठक स्थगित नहीं हो सकती, जबकि महापौर कुंती परिहार ने कहा कि वे पिछले एक साल से पार्षदों के हक की लड़ाई एक आईएएस के साथ लड़ती रही है। जब पार्षदों को बजट नहीं मिलेगा तो काम कैसे होंगे, इसलिए बैठक स्थगित कर दी गई हैं। दो दिन बाद नए बजट के साथ बैठक करेंगे। आयुक्त को पार्षद निधि के टेंडर अगले 24 घंटे में करने का का कहा है। वहीं आयुक्त सिद्धार्थ ने कहा कि निगम में फंड की स्थिति के अनुरूप मंजूरियां जारी होती है। जनप्रतिनिधियों को लेकर इश्यू थे। इस पर काम करके निर्णय करेंगे। दक्षिण के टेंडर करने के सवाल पर आयुक्त ने कहा कि दोनों अलग अलग निगम है, अलग अलग राजस्व आता है। राजस्व के अनुरूप ही टेंडर जारी होते हैं।
वितरित बजट कॉपी के अभिभाषण में 738.44 करोड़ का बजट
निगम की बजट बैठक में साल 2025-26 के प्रस्तावित बजट की प्रतिलिपियां बांटी गई, इसमें शामिल अभिभाषण के अनुसार निगम उत्तर ने 738.44 करोड़ का बजट तैयार किया है। पिछले साल 727.90 करोड़ का बजट पारित किया गया था। यानी, पिछले बजट की तुलना में 10.54 करोड़ की बढ़ोतरी दर्शायी गई है। अभिभाषण में जनसहभागिता योजना में कुल 1648.39 लाख के 43 कार्य स्वीकृत हुए। इनकी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति भी प्राप्त हो गई। इसमें से 20 प्रतिशत नगर निगम को, 30 प्रतिशत जेडीए व शेष 50 प्रतिशत राशि 824.14 लाख राज्य सरकार से प्राप्त नहीं हुए। इनमें से अधिकांश राज्य सरकार व निगम अंशदान नहीं मिलने की वजह से अटके हुए हैं।
नगर निगम उत्तर की बैठक में बजट पेश होने से पहले हंगामा और इसी बीच बजट की प्रतियां वितरित होने के बाद इसकी प्रक्रिया को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इसमें चर्चा यह भी है कि क्या निगम उत्तर पहले से वितरित हुए बजट को ही यथावत रखकर इसे पास करवाएगा या इसमें बदलाव किया जाएगा।
नगर निगम दक्षिण का बजट कल होगा जारी
बुधवार को भाजपानीत नगर निगम दक्षिण का बजट महापौर वनिता सेठ जारी करेगी। इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई है। सरकार ने अब दोनों निगमों का एक ही आयुक्त लगा दिया है। दक्षिण नगर निगम को राजस्व की आय अधिक होने से वहां पार्षदों के सालाना 25-25 लाख के टेंडर हो चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश