अग्नवीर भर्ती परीक्षा की तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने व्यवस्थाओं को परखा

हरिद्वार, 10 दिसंबर (हि.स.)। अग्निवीर भर्ती को लेकर रूड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने रोडवेज की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने रोडवेज के बाहर से अतिक्रमण हटाने की बात कही इसके साथ ही रोडवेज के बाहर निजी बसों के संचालन पर रोक लगाने के निर्देश दिए।

रुड़की में ग्यारह दिसंबर से अग्निवीर भर्ती प्रकिया शुरू हो रही है। इस भर्ती में विभिन्न क्षेत्रों से हजारों अभ्यर्थियों के आने की संभावना है। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो उसके लिए प्रशासन और पुलिस की अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। अभ्यर्थियों की ठहरने की व्यवस्था से लेकर उनके आने जाने की व्यवस्थाएं विशेष रूप से की गई है। वहीं रूट को भी डायवर्ट किया गया है। इसी कड़ी में ज्वाइंट मस्जिट्रेट आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों ने रोड़वेज का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य द्वार पर टूटे स्लैब को ठीक करने के निर्देश नगर निगम को दिए। इसके साथ ही रोडवेज के बाहर से अतिक्रमण हटाने की बात कही और निजी बसों के स्टॉप और संचालन को रोकने के लिए निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए व्यवस्थाएं जांची रहा है।

निरीक्षण से पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में ज्वाइंट मस्जिट्रेट आशीष मिश्रा ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर दुर्घटनाएं रोकने को ठोस कदम उठाने की बात कही, विभिन्न स्थानों पर स्पीड ब्रेकर और अंधेरी सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें लगाने की बात कही। इस अवसर पर सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, एआरटीओ एल्विन रॉक्सी, यातयात निरीक्षक जगदीश पंत आदि मौजूद रहे। बैठक के बाद रोडवेज के बाहर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति अधिकारियों ने जागरूक किया इसके साथ ही लोगों को हेलमेट भी बांटे गए।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर