सीतापुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या

सीतापुर, 08 मार्च (हि.स.)। जिले के इमलिया सुलतानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को सरेराह एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

महोली के रहने वाले राघवेंद्र बाजपेयी एक समाचार पत्र से जुड़े थे। शनिवार को कहीं जा रहे थे, तभी नेरी के पास ओवरब्रिज से आगे पहुंचने पर अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पत्रकार ने जमीन से जुड़ी खबरों में लेखपालों की मिलीभगत को अपने समाचारपत्र में उजागर किया था। जांच में लेखपालों पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की तलवार लटक रही थी। इस मामले में बीते दिनों धमकियां मिल रही थीं। पत्रकार ने अनहोनी की आशंका भी जताई थी। पुलिस सभी बिन्दुओं को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर