खबरों की आड़ में पत्रकार भ्रामक खबरों को न दें बढ़ावा : उपायुक्‍त

देवघर, 19 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त प्रियेश लकड़ा ने कहा कि सभी मीडिया से भ्रामक खबरों को बढावा नहीं देने का आग्रह किया है।

उन्‍होंने कहा कि पत्रकार एसओपी का पूरी तरह से अनुपालन जरूर करें। उपायुक्त बुधवार को राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर देवघर परिसदन सभागार में आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे।

उन्होंने बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता के संरक्षण विषय पर बोलते हुए कहा कि भ्रामक खबरों पर अंकुश लगाने के लिए पत्रकारों को आगे आना होगा। मौके पर उपायुक्त ने जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों के पत्रकारों को शॉल ओढाकर सम्‍मानित किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में खबरों की निष्पक्षता और तथ्यों की सत्यता की जांच जरूरी है। जिला प्रशासन और मीडिया में सामंजस्य स्थापित करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

सोशल मीडिया साइट्स पर बिना खबरों की सत्यता की जांच किए हुए बिना खबर लगा दिये जाते हैं जो गलत है।

उपायुक्‍त ने कहा कि खबरों में बैलेंस जरूरी है। ब्रेकिंग न्यूज की आड़ में किसी की व्यक्तिगत चरित्र का हनन न करें। अपने अधिकारों को लेकर किसी अन्य के अधिकार का हनन न हो इसका ध्यान रखना जरूरी है।

मौके पर अपर समाहर्ता हीरा कुमार ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया साइट्स का अंबार लगा हुआ है। यूट्यूब और सोशल मीडिया में गलत न्यूज को बढ़ावा देने से बचना चाहिए।

कार्यक्रम में सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार सहित संबंधित विभाग के कई कर्मी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर