बाल संरक्षण एवं महिला सुरक्षा के कार्यों की समीक्षा करने के लिए न्यायाधीश गर्ग ने किया नागौर का दौरा
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
जोधपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग ने बाल संरक्षण एवं महिला सुरक्षा के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यों की समीक्षा के लिए नागौर का दौरा किया।
राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के वरिष्ठ सलाहकार राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम 2015 के आलोक में राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग ने नागौर जिले में बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुदानित नूतन प्रभात मूक-बधिर एवं नेत्रहीन विद्यालय, आदर्श ज्ञानोदय मानसिक विमंदित गृह, का निरीक्षण किया।
आवश्यक दिशा निर्देश जारी :
इसके बाद जिला परिषद सभागार में स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट एवं बाल संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे विभागों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अरुण कुमार बेरीवाल ने स्वागत किया। राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के वरिष्ठ सलाहकार राकेश कुमार चौधरी ने राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों का विवरण एवं बैठक की रूपरेखा रखी।
इन बातों की समीक्षा :
बैठक में स्पेशल जुवेनाईल पुलिस यूनिट, बाल संरक्षण संस्थान, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड लाइन विधालयों में बालिकाओं को सेल्फ डिफेन्स कोर्स आयोजित करवाने पुलिस थानों में स्थापित महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की स्थिति, स्कूलों में बच्चों के साथ छेड़छाड़ की घटना दिव्यांग बच्चों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोडऩे ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति एवं ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति के गठन भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चे को शिक्षा से जोडऩे, जुग्गी बस्तियां में रहने वाले घुमंतू लोगों को शिविर लगाकर उनके दस्तावेज तैयार करवाने रेन बसेरों की स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक में यह रहे मौजूद :
बैठक का संचालन राजस्थान उच्च न्यायालय बाल सचिवालय से कृष्णा वैष्णव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन देव कुमार खत्री, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं.1 ने किया। बैठक में अरूण कुमार पुरोहित जिला कलक्टर, नारायण टोगस, पुलिस अधीक्षक, स्वाती शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुमन सहारण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सोनल पुरोहित, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रजनी मीणा, प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, लोकेश पड़िहार, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, अनिमेष राजपुरोहित, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सं.1, मोनिषा सिंह, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सं.2, रामदयाल, सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
वैदिक गुरूकुल का निरीक्षण :
बैठक के बाद न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग गोठ मंगलोद स्थित श्री दधिमती सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री दधिमथी वैदिक गुरुकुल पहुंचे वहाँ गुरुकुल के प्राचार्य श्री कमलकिशोर ने गुरुकुल की गतिविधियों का परिचय करवाते हुए कैंपस का निरीक्षण करवाया। न्यायाधिपति ने विद्यालय, छात्रवास, मंदिर यज्ञमंडप, संतनिवास, गौशाला एवं निर्माणाधीन गेस्टहाउस आदि का अवलोकन किया एवं यहां के छात्रों से संवाद कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। प्राचार्य द्वारा न्यायाधिपति गर्ग को गुरुकुल की स्मारिका ‘वेदनिर्झर’ भेंट कर मंत्रोच्चार के साथ विधिवत सम्मान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश