साइकिलिंग ट्रैक निर्माण के लिए जूनियर साइकिलिस्ट परीक्षित ने डीसी कठुआ का किया आभार व्यक्त

Junior cyclist Parikshit expressed gratitude to DC Kathua for the construction of cycling track


कठुआ 13 मार्च । जूनियर साइकिलिस्ट परीक्षित ने जिला प्रशासन द्वारा साइकिलिंग ट्रैक के निर्माण के लिए डीसी कठुआ के कार्यालय में जाकर डीसी कठुआ का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि कठुआ जिला प्रशासन रेडियो स्टेशन से गुरुद्वारा चैक तक साइकिलिंग ट्रैक का निर्माण कर रहा है। चूंकि मैं एक जूनियर साइकिलिस्ट हूं और मुझे साइकिलिंग ट्रैक का महत्व पता है। यह आपकी ओर से वाकई एक अच्छा कदम है। मैं अनुरोध करता हूं कि इसे प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाए।

---------------

   

सम्बंधित खबर