जीएमसीएच परिसर में जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन

गुवाहाटी, 16 अगस्त (हिंस)। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या का देश भर के डॉक्टरों द्वारा विरोध जारी है। डॉक्टरों ने देश में डॉक्टरों के आंदोलन के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई घटना के लिए न्याय की मांग को लेकर डॉक्टर एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने दोषियों को उचित सजा देने और घटना की सीबीआई जांच की मांग की। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा इसी बीच सीबीआई जांच का आदेश दे दिया गया है।

गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी की चिकित्सा सेवाओं का अनिश्चितकाल के लिए बहिष्कार कर दिया है। केवल वरिष्ठ डॉक्टर ही चिकित्सा देखभाल प्रदान करेंगे। जूनियर डॉक्टरों को दोषी को सजा मिलने तक प्रदर्शन करने की धमकी दी जा रही है।

इस घटना पर पूरे भारत में तीखी प्रतिक्रियाएं हुई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की घटना के विरोध में देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। आईएमए ने शनिवार सुबह छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है।

संगठन ने कहा कि डॉक्टर उक्त 24 घंटों में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं प्रदान करने से बचेंगे। नियमित ओपीडी और चुनिंदा सर्जिकल कार्य नहीं किए जाएंगे। बुधवार की रात आरजी कर अस्पताल में हुए हमले के विरोध में आज एक आपात बैठक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने यह फैसला लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर