सीआईके ने श्रीनगर सेंट्रल जेल में की छापेमारी

श्रीनगर, 4 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) विंग ने बुधवार को श्रीनगर सेंट्रल जेल में छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि सीआईके के अधिकारियों ने आज तड़के शहर के रैनावारी इलाके में सेंट्रल जेल को घेर लिया और बैरकों की तलाशी शुरू कर दी। अभी तक छापेमारी के दौरान बरामदगी को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

यह छापेमारी इस साल सितंबर में कैदियों के दो समूहों के बीच झड़पों की पृष्ठभूमि में की गई है। 2018 में अधिकारियों ने कैदियों से मोबाइल फोन बरामद किए जिसके बाद जेल के अंदर सुरक्षा उपायों को मजबूत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर