केजीएमयू को मिला मेडिकल डिवाइस का पेटेंट, नवजात शिशुओं की सर्जरी होगी आसान

लखनऊ,07 अप्रैल (हि.स.)। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को हाल ही में एक ऐसी मेडिकल डिवाइस का पेटेंट मिला है जो नवजात शिशुओं की सर्जरी में काफी सहायक साबित होगा। यह पेटेंट पीडिएट्रिक सर्जरी विभाग के डॉक्टर आनंद पांडेय और एस आई बी शाइन के प्रोग्राम टेक्निकल अफसर इंजीनियर सुमित कुमार वैश्य की कड़ी मेहनत से संभव हुआ है। जिसमें पीडियाट्रिक सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर जे डी रावत और पूर्व फेलो मोहम्मद ज़ाहिद खान का भी सहयोग रहा है।

डॉक्टर आनंद पांडेय नेे बताया कि लगभग 5000 शिशुओं में एक शिशु को जन्मजात बिमारी इम्पेर्फोरेटे ऐनस के लिए सर्जरी की आवश्यकता होती है जिसमें मल द्वार ना होने की दशा में सर्जरी से मलद्वार बनाया जाता है। इस प्रक्रिया में मलद्वार बनाने के लिए स्फिंक्टर मसल को ढूंढना अतिआवश्यक होता है जिसके लिए अभी तक ऐसी कोई भी डिवाइस उपलब्ध नहीं थी। अब केजीएमयू की बनायी गयी इस डिवाइस से पीडियाट्रिक सर्जन को स्फिंक्टर मसल खोज कर मल द्वार बनाने में बहुत आसानी होगी। इसके अतिरिक्त इस डिवाइस का उपयोग स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों ने भी कई अन्य परिक्षण में किया जा सकता है।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर