पीकेएल 11 सबसे कठिन सीजनों में से एक: बेंगलुरु बुल्स कोच रणधीर सिंह 

हैदराबाद, 1 नवंबर (हि.स.)। परदीप नरवाल की अगुआई और अनुभवी रणधीर सिंह सेहरावत की कोचिंग बेंगलुरु बुल्स ने पीकेएल सीजन 11 के अपने पांचवें मैच में दबंग दिल्ली के.सी. के खिलाफ एक करीबी मुकाबले में अपनी पहली जीत दर्ज की। अब उनका अगला मुकाबला हैदराबाद की पसंदीदा टीम तेलुगु टाइटन्स से होगा।

रणधीर सिंह ने कहा, “दबंग दिल्ली के.सी. के खिलाफ जीत ने टीम का मनोबल बढ़ाया है और टीम के भीतर एक अलग ऊर्जा है, क्योंकि हमने एक टीम के रूप में अच्छा खेला। एक कोच के रूप में, मैं अपनी टीम को हर दिन इसी तरह खेलते देखना चाहता हूं और परदीप कप्तान के रूप में शानदार रहे हैं। शुरू में, हमारा डिफेंस अच्छा काम नहीं कर रहा था, लेकिन फिर कुछ टैकल हमारे पक्ष में जाने के बाद चीजें बदल गईं और कुल मिलाकर टीम का मनोबल बढ़ा। टीम को मेरी सलाह हमेशा कड़ी टक्कर देने की है, चाहे कुछ भी हो, खेल में अपना सब कुछ झोंक दें और आखिर तक डटे रहें।”

तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ अपने मैच से पहले कोच ने कहा, पीकेएल सीज़न 11 में सभी टीमें बहुत संतुलित और मज़बूत हैं। यह पीकेएल के सबसे कठिन सीजन में से एक होगा। अभी तक कोई भी टीम जीत की लय में नहीं है। अगले गेम से पहले, हमारी तैयारियाँ पूरी हो जाएँगी, और हम कड़ी मेहनत करेंगे, और मुझे पूरा भरोसा है कि बेंगलुरु बुल्स अच्छा खेलेंगे और कड़ी टक्कर देंगे।

आगे की ओर देखते हुए कप्तान परदीप नरवाल ने कहा, चूंकि हम जीत नहीं पाए थे, इसलिए पूरी टीम परेशान थी, लेकिन जीत ने शिविर में माहौल बदल दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर