सोलन, 01 जनवरी (हि.स.)। सोलन के एक निजी स्कूल के संचालक की हत्या का मामला सामने आया है। 1 जनवरी बुधवार की सुबह करीब 8 बजे सोलन के के०टी०एस० स्कूल के 70 वर्षीय संचालक जितेंद्र सिंह नींदी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक मृतक के भांजे सोनू द्वारा इस हत्या को अंजाम दिया गया है और वारदात के बाद आरोपी फरार है।
घटना स्कूल परिसर में ही हुई जहां जितेंद्र सिंह की रिहायश थी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिमला के आई०जी०एम०सी० भेज दिया है। पुलिस का मानना है कि यह हत्या संपत्ति विवाद के कारण की गई है।
जानकारी के अनुसार जितेंद्र सिंह नींदी एक निजी शिक्षण संस्थान के संचालक थे और इसके अलावा प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे। उनका भांजा सोनू ने रॉड से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान आरोपी ने स्कूल परिसर में रहने वाली एक महिला को बाथरूम में बंद कर दिया था लेकिन महिला के चिल्लाने पर आरोपी फरार हो गया। महिला ने किसी तरह बाहर आकर घायल जितेंद्र सिंह को अस्पताल ले जाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और बुधवार शाम तक पंजाब के रोपड़ से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के असल कारणों का पता चल सके।
सोलन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने इस मामले की जांच की निगरानी की है जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जितेंद्र सिंह नींदी पिछले कई वर्षों से इस बोर्डिंग स्कूल का संचालन कर रहे थे और उनकी संपत्ति को लेकर रिश्तेदारों के साथ विवाद चल रहा था जिसे पुलिस हत्या के कारण के रूप में देख रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा