मंडी में दो दिवसीय कबीर जयंती पर सतसंग का आयोजन
- Admin Admin
- Jun 11, 2025

मंडी, 11 जून (हि.स.)। मंडी के अंतर्गत टारना हिल में स्थित कबीर मंदिर टारना मंडी में दो दिवसीय सतसंग समारोह का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में पूजनीय गुरुदेव गुरु दयाल साहेब डेरा बस्सी, डॉ. रोहित साहेब छत्तीसगढ़, संत धीरज साहेब रुकदीपुर, संत गोपाल साहेब बाराबंकी से उपस्थित होकर सतसंग रूपी ज्ञान वर्षा कर संगत को निहाल किया। इस अवसर पर गुरु गुरुदयाल साहेब ने कहा कि जिस तरह लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। उसी तरीके से भक्ति, भाव, श्रद्धा से परमात्मा को प्राप्त करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है | इसलिए हमें लग्न से साहेब की भक्ति कर सच्चे सद्गुरु को प्राप्त कर अपने जीवन का कल्याण करना चाहिए ।डॉ. रोहित साहेब ने कहा कि परमात्मा की प्राप्ति करनी है तो अपने मन को निर्मल कर भक्ति करें और परमात्मा की प्राप्ति करें ।
संत धीरज साहेब ने कहा कि अगर हमें भक्ति करनी है तो तो हमें बुराईयों का त्याग करना चाहिए, तभी कल्याण संभव होगा। इस मौके पर मस्त राम चवाडी, सिधु राम भारद्वाज, सुखदेव विश्व प्रेमी, चमन राही, कबीर पंथ महा सभा पंजाब, कबीर पंथ महा सभा भरतगढ़, दिल्ली से कबीर सिंह,कबीर मंदिर टारना मंडी, पुलघराट, चवाड़ी, दान बग्गी, हराबाग जोगिंदर नगर, गुरु रविदास सभा मंडी के समेत सैंकड़ों संगत मौजूद रही ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा