प्रदूषण में देशभर में नंबर एक पर कैथल, सुप्रीम कोर्ट ने डीसी को किया तलब

प्रदूषण में सड़क पर चलते वाहन

एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 370 तक पहुंचा, पराली जलाने 117 केस आए सामने

कैथल, 19 अक्टूबर (हि.स.)। कैथल जिला प्रदूषण के मामले में देशभर में नंबर एक पर पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर स्वयं संज्ञान लेते हुए कैथल डीसी को नोटिस जारी कर आगमी 23 अक्टूबर को जबाव देने को कहा है। हरियाणा में पराली अवशेष जलाने के मामले में जहां कैथल जिला प्रदेश में नंबर एक पर है, तो वहीं यहां की हवा भी देश में सबसे खराब बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक पराली जलाने के 117 मामले सामने आ चुके हैं।‌जिसकी वजह से शहर की हवा भी बहुत खराब हो चुकी है। एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 370 तक पहुंच गया है। जिस कारण लोगों को सांस लेने के साथ में आंखों में जलन भी हो रही है।

जिले में पराली जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहीं हैं, अब तक 117 मामले सामने आने के बाद भी विभाग द्वारा एक भी किसान के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है। अधिकारी सिर्फ जुर्माना लगाने तक ही सीमित हैं, लोग प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस के डर से दिन की बजाए रात को आग लगा रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए अपने आदेशों में कहा कि आखिर कैथल और कुरूक्षेत्र जिले में पराली जलाने की घटनाओं को क्यों नहीं रोका जा रहा। इस संदर्भ में अब दोनों डीसी 23 अक्टूबर को कोर्ट में अपना जवाब पेश करेंगे। हालांकि इस संदर्भ में अभी जिला प्रशासन के पास आदेश नहीं पहुंचे हैं, जबकि हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी ने 2 दिन पहले भी आग लगाने के मामलों को लेकर डीसी से रिपोर्ट मांगी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर