(अपडेट) राज्यसभा के लिए कमल हासन व डीएमके उम्मीदवारों ने दखिल किया नामांकन
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

चेन्नई, 6 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की उपस्थिति में डीएमके उम्मीदवारों ने तमिलनाडु विधानसभा कार्यालय में राज्यसभा चुनाव के लिए अपने नामांकन दाखिल किए। तमिलनाडु से खाली हुई राज्यसभा की 6 सीटाें के लिए 19 जून को चुनाव होगा। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घोषणा की कि डीएमके छह में से तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी और मक्कल नीधि मैयम एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।
डीएमके की ओर से मौजूदा सांसद विल्सन, कवि सलमा और पूर्व विधायक शिवलिंगम चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह डीएमके गठबंधन पार्टी मक्कल नीधि मैयम के नेता कमल हासन भी उसी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं।
तदनुसार, सांसद विल्सन, कवि सलमा, पूर्व विधायक शिवलिंगम और कमल हासन ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की उपस्थिति में अपने नामांकन पत्र दाखिल किया। सभी उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किए और उन्हें जमा किया। इस दाैरान उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, वाइको, थिरुमालवन, वेलपेरुंडकई, टीआर पॉल, सांसद कनिमोझी और अन्य नेता माैजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार