धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप : टास्क के तीसरे दिन भी स्पेन के डेविड टॉप पर, महिला वर्ग में तरन्नुम ठाकुर पहले स्थान पर

धर्मशाला, 19 नवंबर (हि.स.)। धर्मशाला के नरवाणा में चल रहे धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप के चौथे दिन मंगलवार के प्रदर्शन के आधार पर पुरुष वर्ग में स्पेन के डेविड लगातार अपनी बढ़त बनाये हुए हैं। जबकि भारत के अक्षय दूसरे और नेपाल के अमन थापा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। इसके अलावा कजाकिस्तान के चरमक चौथे और असम राइफल के राम शिंदे पांचवें स्थान पर जगह बनाए हुए हैं। वहीं महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम ठाकुर पहले स्थान पर आ गई हैं, अलीशा कटोच दूसरे जबकि यूएसए की जीन तीसरे स्थान पर जगह बनाए हुए हैं।

टीम कैटागिरी में फ्लाई स्काई टीम नरवाणा आगे चल रही है। वहीं टीम कजाकिस्तान दूसरे व टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है।

नरवाणा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के प्रवक्ता मुनीष कपूर ने बताया कि पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप में ओवरऑल कैटागिरी के विजेता को 1000 यूरो, इंडियन नेशनल कैटागिरी विजेता को 500 यूरो, जबकि टीम कैटागिरी को 600 यूरो का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं महिला वर्ग में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वालों को क्रमश: 50 हजार, 30 हजार व 20 हजार रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रतियोगिता के चौथे दिन पायलटों ने नरवाण पैराग्लाइडिंग साइट के टेकआफ प्वाइंट से उड़ान भरी। मुनीष कपूर ने बताया कि एक्यूरेसी कप के दौरान टास्क के तीन दिन में 11 राउंड पूरे करवा लिए हैं, जिसके तहत हर प्रतिभागी तीन दिनों में 11 बार उड़ान भर चुका है। मंगलवार को हर प्रतिभागी के 3-3 राउंड पूरे करवाए गए। एक्यूरेसी कप में भारत, इंडियन आर्मी, एयरफोर्स, असम राइफल, स्पेन, कजाकिस्तान, नेपाल व यूएसए के पायलटस भाग ले रहे हैं।

बुधवार को पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप का समापन

पांच दिवसीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप का समापन बुधवार को होगा। समापन समारोह में धर्मशाला के विधायक एवं एडवेंचर स्पोटर्स फेडरेशन आफ हिमाचल प्रदेश सहित नरवाणा एडवेंचर क्लब के चेयरमैन सुधीर शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। समापन अवसर पर विभिन्न कैटागिरी के विजेताओं को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर