अघंजर महादेव मंदिर खनियारा को सरकार ले अपने अधीन : मोहिंद्र अवस्थी
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

धर्मशाला, 10 अप्रैल (हि.स.)। प्राचीन अघंजर महादेव मंदिर खनियारा धर्मशाला ट्रस्ट की कमेटी ने मंदिर में चल रहे विवाद को लेकर सरकार से इसे अपने अधीन लेने की मांग उठाई है। वीरवार को धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के महासचिव मोहिंद्र अवस्थी व अन्य पदाधिकारियों शामिल सुभाष महाजन व आरएस बद्दवार ने कहा कि मंदिर के चढ़ावे सहित मंदिर के रख-रखाव भी सरकार की ओर से किया जाना चाहिए ताकि मंदिर के विकास कार्य किए हो सकें।
उन्होंने कहा कि मंदिर समिति की ओर से अपने स्तर पर ही 19 लाख एकत्रित किया गया है, जिससे होने वाले विकास कार्यों को भी रोका जा रहा है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया किमंदिर में मौजूदा समय में कुछ अनैतिक कार्य भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1920 के राजस्व रिकार्ड के तहत मंदिर के नाम पर 381 कनाल भूमि है, इसमें 200 कनाल भूमि सरकार ने ले ली है, जबकि एक दर्जन के करीब लोगों ने भूमि में कब्जा किया हुआ है। वर्ष 2010 में मंदिर को भूमि मिलने की बजाय उपायुक्त के आदेशों पर भूमि सरकार को दे दी है, जोकि सवैंधानिक नहीं है। इस संबंध में कोर्ट में ट्रस्ट कमेटी की ओर से केस भी किया गया है।
उन्होंने आरोप लगाए गए कि मंदिर की कुछ भूमि को एक बाबा की ओर से बेच भी दिया गया है, जिसमें भी केस चल रहा है। पूर्व में सरकार की ओर से कमेटी के साथ मिलकर मंदिर को टेकओवर करने की बात कही थी। लेकिन इसके लिए कुछेक बाबाओं की ओर से ही विरोध किया जा रहा है। महासचिव ने कहा कि मंदिर को सरकार को अपने अधीन लेना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया