चंबा के पांगी और लाहुल स्पीति में बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित

धर्मशाला, 03 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में हुई भारी बारिश और बर्फबारी के चलते खासकर कबायली क्षेत्रों में पहली तीन दिन की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है। स्थगित की गई परीक्षाओं की तिथियां बाद में अलग से घोषित की जाएंगी।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश और बर्फबारी के कारण जिला चम्बा के पांगी क्षेत्र एवं जिला लाहौल-स्पीति में सड़कों व रास्तों को भारी क्षति पहुंची है जिस कारण परीक्षाओं सम्बंधित मैटीरियल 2वहां नही पंहुच पाया है, इसके दृष्टिगत छात्रहित को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इन क्षेत्रों में आयोजित की जाने वाली कुछेक परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

बोर्ड द्वारा स्थगित परीक्षाओं में एसओएस और नियमित छात्रों की चार मार्च को 10वीं की हिंदी और जमा दो की अर्थशास्त्र की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसी तरह पांच मार्च को 8वीं एसओएस कक्षा की हिमाचल की लोक संस्कृति और योगा, 9वीं के नियमित छात्रों की गणित परीक्षा, 10वीं की संगीत वोकल, जमा एक नियमितकी अंग्रेजी तथा जमा दो की फिजिक्स की परीक्षा को स्थगित किया गया है। छह मार्च को 8वीं के एसओएस छात्रों की संस्कृत, 10वीं की फाइनांसियल लिटरेसी, जमा एक नियमित की पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन तथा जमा दो की भी पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा को स्थगित किया गया है। वहीं सात मार्च की एसओएस 8वीं की ड्राइंग, होम साइंस, म्यूजिक, पंजाबी तथा उर्दू की परीक्षा, 9वीं की सोशल साइंस, 10वीं की अंग्रेजी, जमा एक की जियोग्राफी तथा जमा दो की फाइनेंसियल लिटरेसी की परीक्षा को स्थगित किया गया है। इसके अलावा आठ मार्च को जमा दो की अंग्रेजी की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है।

बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में पूर्व निर्धारित तिथियों पर ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर