बोर्ड परीक्षाएं शुरू, कांगड़ा में पकड़े तीन नकलची
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

धर्मशाला, 04 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में मंगलवार से शुरू हुई दसवीं और जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं के पहले दिन शिक्षा बोर्ड के उड़नदस्तों ने तीन नकलचियों को पकड़ा है। तीनों ही मामले जिला कांगड़ा के हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के उड़नदस्तों के अलावा उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा के उड़नदस्तें ने भी विभिन्न स्कूलों में दबिश दी हैं। हालांकि उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा के उड़नदस्ते ने निरीक्षण के दौरान सभी स्कूलों में व्यवस्था सही पाई है।
उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा कांगड़ा विकास महाजन ने बताया कि उड़नदस्ते ने नगरोटा बगवां क्षेत्र के पांच स्कूलों का निरीक्षण किया है। जिसमें कोई भी नकल संबंधी मामला पकड़ में नहीं आया है। वहीं स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा के अनुसार शिक्षा बोर्ड के उड़नदस्तों ने जिला कांगड़ा में तीन नकल के मामले पकड़े हैं जबकि अभी प्रदेश भर के विभिन्न उड़नदस्तों की ओर से किए गए निरीक्षण से संबंधित जानकारी ली जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया