लोगों को बेहतर एवं सुगम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना प्राथमिकता : किशोरी लाल

धर्मशाला, 3 अगस्त (हि.स.)। कांगड़ा जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीड़ में शनिवार को एक दिवसीय मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। हेल्थ कैम्प का शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने किया। कैम्प में मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, रेडियोलॉजी, हड्डी रोग, स्किन, आंख, इएनटी तथा बच्चों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने करीब 350 लोगों की जांच की।

सीपीएस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिविर में आए हुए लोगों के उपचार को सुनिश्चित करने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त इस कैंप में लेप्रोस्कोपी के लिए नौ महिलाओं का रजिस्ट्रेशन की गई। सीएचसी बीड़ में शुरू हुई अल्ट्रासाउंड सुविधा सीपीएस किशोरी लाल ने इस दौरान अल्ट्रा साउंड सुविधा का शुभारंभ भी किया।

सीपीएस किशोरी लाल ने कहा कि अल्ट्रा साउंड मशीन लगने से यहां के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की दिशा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीड़ एक कदम आगे बढ़ा है। अल्ट्रासाउंड मशीन का लाभ सबसे अधिक गर्भवती महिलाओं एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर