स्टॉप डायरिया केम्पेन का सीएमओ ने किया शुभारंभ, 30 जून तक चलेगा अभियान

धर्मशाला, 02 मई (हि.स.)। धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉप डायरिया कैम्पेन का शुभारंभ मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी द्वारा जोनल अस्पताल में किया गया। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि यह कैंपेन 30 जून तक चलेगी। डॉ गुलेरी ने बताया कि इस कैम्पेन का उद्देश्य दस्त के कारण पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में होने वाली बाल मृत्यु दर को कम करना है। डॉ गुलेरी ने बताया कि इस दौरान आशा वर्कर घर घर जाकर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को ओआरएस व जिंक की गोलियां बाटेंगी तथा हाथों को धोने की प्रक्रिया के बारे जागरूक करेंगी।

आशा वर्कर बच्चों में डायरिया के लक्षणों की जांच भी करेंगे। यदि किसी बच्चे में डायरिया के लक्षण पाए जाएंगे तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजेंगी। इस अवसर पर एचई अर्चना गुरुंग, स्वास्थ्य सुपरवाइजर दिनेश कुमार, अमित शर्मा व बीसीसी कोआर्डीनेटर भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर