हर व्यक्ति को समान अधिकार दिलाने में डा अंबेडकर की अहम भूमिका : बाली

धर्मशाला, 14 अप्रैल (हि.स.)। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता नहीं थे बल्कि वे एक समाज सुधारक, अर्थशास्त्री और प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे जिन्होंने हमें सोचने का नया नजरिया दिया। सोमवार को धर्मशाला के लायंस क्लब में वाल्मीकि सभा के सौजन्य से डा भीम राव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि डा अंबेडकर ने कभी हार नहीं मानी और कठिन संघर्षों के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय समाज में फैली छुआछूत, जातिवाद और असमानता के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने कमजोर वर्गों को अधिकार दिलाने के लिए कई आंदोलन चलाए और भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाई।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि धर्मशाला में अंबेडकर भवन निर्मित किया जाएगा इस के लिए भूमि चयनित करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि अंबेडकर की स्मृतियों को संजोने के लिए नगरोटा बस स्टैंड पर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जिस के लिए एचआरटीसी की ओर से दस लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं। इस के लिए अपनी ओर से पांच लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की गई। इसके साथ ही वाल्मीकि सभा को सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म पर अंबेडकर की शिक्षाओं के प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के लिए 11 लाख की राशि भी स्वीकृत करने की घोषणा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर