कांगड़ा जिला के सभी उपमंडलों में शुक्रवार को होगी मेगा मॉक ड्रिल
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

धर्मशाला, 05 जून (हि.स.)। कांगड़ा जिला के सभी उपमंडलों में कल छह जून को मेगा मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। मॉक ड्रिल के दौरान राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से तैनात पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहेंगे तथा मॉक ड्रिल की कर्मियों को लेकर रिपोर्ट भी प्रेषित करेंगे ताकि भविष्य में तैयारियां बेहतर हो सकें।उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि मॉक ड्रिल को लेकर बीते तीन जून को टेबल टॉप अभ्यास भी किया गया है ताकि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से सभी विभागों में आपसी समन्वय स्थापित हो सके।
उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिए विभागों में आपसी तालमेल जरूरी है। इस तालमेल की परख कल छह जून को मॉक ड्रिल में की जाएगी। इससे जिला में आपदा प्रबंधन की तैयारियों व क्षमताओं का गहन आकलन एवं विश्लेषण होगा और आपदा प्रबंधन योजना को और पुख्ता बनाने में मदद मिलेगी। मॉक ड्रिल प्रातः 9ः30 बजे आयोजित की जाएगी जिसमें भूकंप से बचाव की तैयारियों को लेकर अभ्यास किया जाएगा। इसमें सायरन बजने के साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को सजग रहते हुए आपदा प्रबंधन में जुटना होगा। इसी तरह से सभी उपमंडलों में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने इस दौरान आम जनता से अपील की है कि वे इस मॉक ड्रिल के दौरान किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और भयभीत न हों। यह ड्रिल उनकी सुरक्षा के लिए आपदा प्रबंधन क्षमताओं को बेहतर बनाने के लिए आयोजित की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया