उपमुख्यमंत्री ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बीबीएल बुटेल से की मुलाकात
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

धर्मशाला, 15 मार्च (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने पालमपुर दौरे के दौरान शनिवार को पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृज बिहारी लाल बुटेल से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। उपमुख्यमंत्री ने इस दौरान अपनी पुरानी यादों को साझा किया और बुटेल के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर पालमपुर के विधायक और बीबीएल बुटेल के बेटे आशीष बुटेल सहित उनके परिजन और समर्थक मौजूद रहे।
गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री दो दिवसीय पालमपुर के दौरे पर आए थे। बीते दिन शुक्रवार को पालमपुर पंहुचे उपमुख्यमंत्री ने पालमपुर के राज्य स्तरीय होली मेले के समापन पर बतौर मुख्यातिथि पंहुचे थे। वहीं आज उपमुख्यमंत्री ने अपने आईपीएच विभाग की परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया। इसके बाद वह यहां से रवाना हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया