मुस्कान सिर्फ चेहरा नहीं, आत्मविश्वास और भविष्य भी बदलती है : विपिन परमार
- Admin Admin
- Nov 16, 2025
धर्मशाला, 16 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश डेंटल एसोसिएशन की 23वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस शनिवार को धर्मशाला के एक निजी होटल में आयोजित हुई, जिसमें हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक विपिन सिंह परमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विशेष अतिथि के रूप में भाजपा नेता व विधायक पवन काजल सम्मेलन में मौजूद रहे। इस वार्षिक कॉन्फ्रेंस में प्रदेशभर से आए दंत चिकित्सकों व दंत चिकित्सा विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि विपिन परमार ने अपने संबोधन में भारत के विकास में दंत चिकित्सकों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुस्कान सिर्फ चेहरा नहीं बदलती, आत्मविश्वास और भविष्य भी बदलती है। दंत चिकित्सक इस परिवर्तन के असली शिल्पी हैं। परमार ने सभी चिकित्सकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
विधायक पवन काजल ने भी दंत चिकित्सकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश और प्रदेश को मुस्कान लौटाने का श्रेय दंत चिकित्सकों को जाता है। ये सिर्फ डॉक्टर नहीं, मुस्कान के वास्तुकार हैं।
कार्यक्रम में ज़िला कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष सचिन शर्मा, भाजपा प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु, दंत चिकित्सक डॉ. संगीत वर्मा, डॉ. रोहित सबलोक, डॉ. रोहित शर्मा समेत अनेक दंत विशेषज्ञ एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



