नैसर्गिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध हिमाचल में फिल्मों के लिए हैं कई अच्छी लोकेशेन्‍स : प्रो. बंसल

धर्मशाला, 7 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार और नव मीडिया विभाग द्वारा हिम सिने सोसायटी हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में 19 और 20 अक्तूबर को धर्मशाला में होने जा रहे हिम फिल्मोत्सव के पोस्टर का बुधवार को अनावरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. बंसल और हिम सिने सोसायटी के सदस्यों ने हिम फिल्मोत्सव के पोस्टर का अनावरण किया। इस मौके पर कुलपति प्रो. बंसल ने सोसायटी के सदस्यों और विभाग को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सोसायटी की ओर से युवाओं को एक मंच प्रदान करने की पहल काफी सराहनीय है। इससे छुपी हुई प्रतिभाएं उजागर होंगी। हिमाचल अपने नर्सैंगिंक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। विदेशों में भी हिमाचल की खूबसूरती का बखान होता है। यहां पर फिल्मों के निर्माण के लिए अच्छी लोकेशन्‍स हैं। विदेशों की तुलना में यहां पर काफी कम बजट में फिल्मों का निर्माण हो सकता है। केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी इस दिशा में अग्रसर हों, यह सुनिश्चित किया जाएगा। विवि का मीडिया विभाग काफी सक्रिय है। आने वाले समय में विभाग में कुछ फिल्म मेकिंग से संबंधित कोर्स शुरू किए जाने पर विचार चल रहा है। ताकि युवाओं को प्रशिक्षण मिल सके।

कार्यक्रम में हिम सिने सोसायटी की उपाध्यक्ष भारती कुठियाला ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और विषयों के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस उत्सव में 5 लाख तक के पुरस्कार रहेंगे। फिल्मों में फूहड़ता से अलग हिम सिने सोसायटी अच्छी फिल्म निर्माण की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में भारतीय चित्र साधना में प्रथम पुरुस्कार हासिल करने वाले अश्वनी को सम्मानित किया। उन्हें “नेक्सट स्पाट फोक म्यूजिक” डाक्यूमेंट्री के लिए पुरस्कार मिला था।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर