
धर्मशाला, 21 अप्रैल (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सोमवार को कांगड़ा जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां ज्वालाजी पहुंचे। उन्होंने मां के चरणों में शीष नवाया और पूजा अर्चना की। उन्होंने इस दौरान प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि के लिये प्रार्थना की। राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक देहरा मयंक चौधरी तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया