धर्मगुरु दलाई लामा ने तिब्बत में भूकंप में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदनाएं
- Admin Admin
- Jan 07, 2025
धर्मशाला, 07 जनवरी (हि.स.)। चीन के तिब्बत क्षेत्र में मंगलवार सुबह आए भूकंप के कारण मारे गए लोगों के प्रति तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। दलाई लामा ने अपने संदेश में कहा कि मैं उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और जो लोग घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
गौरतलब है कि भूकंप के कारण 95 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप से 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं और कई इमारतें ढह चुकी हैं।
मंगलवार सुबह तिब्बत के डिंगरी में आए इस विनाशकारी भूकंप की खबर के बाद, तिब्बती आध्यात्मिक नेता 14वें दलाई लामा ने इस आपदा पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक संदेश साझा करते हुए कहा कि आज सुबह तिब्बत और उसके आसपास के क्षेत्रों में आए विनाशकारी भूकंप के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है। इसके परिणामस्वरूप कई लोगों की जान चली गई, कई लोग घायल हो गए और घरों और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया