टैट परीक्षा का कार्यक्रम तय, 26 नवम्बर से शुरू हाेंगी टैट परीक्षाएं

धर्मशाला, 27 सितंबर (हि.स.)। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टैट) का कार्यक्रम जारी हो गया है। नवंबर माह में आयोजित की जाने वाली टैट परीक्षाएं इस बार 15 नवम्बर से शुरू होंगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को टैट परीक्षा का शैडयूल जारी किया। टैट परीक्षा के लिए 28 सितबंर से आनलाइन आवेदन शुरू होंगे तथा 18 अक्टूबर तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं विलंब शुल्क 600 रूपए के साथ 21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं जबकि 22 से 24 अक्टूबर तक किसी तरह की त्रुटियों को ठीक करने का समय रहेगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 1200 रूपए जबकि एससी, एसटी और फिजिकल हैंडीकैप्ड के लिए 700 रूपए रहेगा।

बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि आठ विषयों की टैट परीक्षा के लिए 15 नवंबर से परीक्षाएं शुरू होंगी जो 26 नवंबर तक चलेंगी। 28 सितबंर से आनलाइन आवेदन शुरू होंगे, 18 अक्टूबर तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं विलंब शुल्क 600 रूपए के साथ 21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

टैट परीक्षा का नवंबर माह का कार्यक्रम

आठ विषयों की टैट परीक्षा 15 अक्टूबर से शुरू होंगी। 15 नवंबर को सुबह के सत्र में 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक जेबीटी जबकि दूसरे सत्र में दो बजे से साढ़े चार बजे तक शास्त्री विषय की परीक्षा होगी। 17 नवंबर को सुबह के सत्र में 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक टीजीटी आर्टस जबकि दूसरे सत्र में दो बजे से साढ़े चार बजे तक टीजीटी मेडिकल विषय की परीक्षा होगी। 24 नवंबर को सुबह के सत्र में 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक नाॅन मेडिकल जबकि दूसरे सत्र में दो बजे से साढ़े चार बजे तक भाषा अध्यापक तथा 26 नवंबर को सुबह के सत्र में 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक पंजाबी जबकि दूसरे सत्र में दो बजे से साढ़े चार बजे तक उर्दू विषय की परीक्षा होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर