
धर्मशाला, 16 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने धर्मशाला मंडल के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न वर्ग के दो वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने वाले 129 कर्मचारियों को नियमितिकरण का तोहफा दिया है। नियमित हुए कर्मचारी औपचारिकताएं पूर्ण कर जल्द अपन3 कार्यक्षेत्र में ज्वाइन करेंगे। एचआरटीसी मुख्यालय से जारी आदेशों के तहत परिवहन निगम धर्मशाला मंडल के अंतर्गत आते आठ डिपो के 53 चालकों, 35 परिचालकों, 18 वर्कशॉप हेल्पर, 14 जेटी, सात जेओए आईटी और 1-1 चतुर्थ श्रेणी कर्मी व जेटीओ को नियमित किया गया है। चालकों में सबसे अधिक 17 चालक धर्मशाला डिपो के नियमित हुए हैं, जबकि नगरोटा बगवां के 10, चंबा व पालमपुर के आठ-आठ, पठानकोट के छह, जोगिंद्रनगर के तीन और बैजनाथ डिपो के एक चालक को नियमित किया गया है।
परिचालकों में सबसे अधिक 13 परिचालक चंबा डिपो से, जबकि 10 पठानकोट डिपो के नियमित किए गए हैं। इसके अलावा धर्मशाला के सात, धर्मशाला के छह, पालमपुर के तीन, बैजनाथ के दो और नगरोटा बगवां के एक परिचालक को नियमित किया गया है।
नियमित किए गए 18 वर्कशॉप हेल्पर्स में से नौ जसूर के, चार धर्मशाला, तीन पालमपुर और एक बैजनाथ से शामिल हैं। वहीं नियमित किए गए 14 जेटी में से पांच धर्मशाला, चंबा व पालमपुर के तीन-तीन, जोगिंद्रनगर के दो और नगरोटा बगवां का एक शामिल हैं। सात जेओएआईटी भी नियमित किए गए हैं, जिनमें जसूर व पठानकोट के दो-दो, जबकि बैजनाथ, नगरोटा बगवां व धर्मशाला के एक-एक शामिल हैं।
एचआरटीसी डिवीजन धर्मशाला डीएम पंकज चढ्ढा ने बताया कि निगम मुख्यालय द्वारा विभिन्न श्रेणियों के 129 कर्मियों को दो साल का अनुबंध कार्यकाल पूरा करने पर नियमित किया गया है, जिनके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। नियमित किए गए कर्मियों में चालक, परिचालक, वर्कशॉप हेल्पर, जेटी, जेटीओ, जेओए आईटी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया