पहली शिक्षक मां ' एक अनूठी और अभिनव पहल : केवल पठानिया

धर्मशाला, 15 मार्च (हि.स.)। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं की अहम भूमिका को लेकर समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए पहली शिक्षक मां कार्यक्रम एक अनूठी और अभिनव पहल है। शनिवार को खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय परिसर शाहपुर में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के अंतर्गत पहली शिक्षक मां कार्यकम में उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि मां बच्चे की पहली शिक्षिका की भूमिका निभाती हैं और उनके द्वारा दी गई शिक्षाएं बच्चों के पूरे जीवन में उनका मार्गदर्शन करती हैं। इस तरह के कार्यक्रमों से जहां माताएं अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर और अधिक सजग होंगी वहीं सरकारी स्कूलों में बच्चों की एनरोलमेंट बढ़ाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वह बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के साथ साथ संस्कारयुक्त शिक्षा भी दें। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास रहेगा कि शाहपुर विधानसभा के सभी प्राथमिक स्कूल एक ही बीईईओ कार्यालय के अंतर्गत हों। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि सरकारी स्कूलों में एनरोलमेंट बढ़ाने हेतु सहयोग करें।

उन्होंने शाहपुर के 46 प्री नर्सरी स्कूलों के 515 बच्चों को अपनी ओर से बैग देने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम में टीएलएम के तहत बनाए गए विभिन्न मॉडल का निरीक्षण भी किया ।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर